Rain Alert : 16 दिन और चलेगा मानसून | Sanmarg

Rain Alert : 16 दिन और चलेगा मानसून

नयी दिल्ली : देश में आम तौर पर मानसून की 18 सितंबर के बाद से पश्चिमी राजस्थान के रास्ते वापसी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार इसके 16 दिन और सक्रिय रहने के आसार बन रहे हैं। मतलब सितंबर के आखिर तक तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि गांगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर गहरा दबाव बना हुआ है तथा इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे कम से कम पांच राज्यों में बहुत भारी बारिश होगी।

हरियाणा के अंडरब्रिज में कार डूबी, 2 की मौत : देशभर में जारी बरसात के बीच हरियाणा के फरीदाबाद में तेज बारिश के चलते एक रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया। इसमें एक कार डूब गयी। गाड़ी में सवार एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गयी। कार के लॉक होने के कारण वे समय पर बाहर नहीं निकल पाये। यही नहीं ताजमहल में मुख्य मकबरे की छत टपकने लगी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक डिप्रेशन उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसका उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में असर होगा। आने वाले दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की आशंका कम देखने को मिलेगी।

आज 11 राज्यों में 7 सेमी बारिश का अनुमान : मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में बहुत भारी बारिश (12 सेमी तक) हो सकती है। छत्तीसगढ़, गंगा के पास वाले पश्चिम बंगाल के इलाके, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश (7 सेमी तक) का अनुमान है।

अक्टूबर में भी बारिश की संभावना लेकिन 185 जिलों में सूखा : निजी मौसम एजेंसी ‘स्काईमेट’ के अनुसार मानसून वापसी के बाद अक्टूबर में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार के मानसून में अब तक 108 फीसदी यानी 8 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके बावजूद देश के करीब एक चौथाई यानी 185 जिलों (26फीसदी) में सूखे की स्थिति है। करीब 68 जिले ऐसे हैं, जिनमें सामान्य से 60 फीसदी बारिश हुई हैं, इनमें 19 अकेले राजस्थान में हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर प्रदेश (30 जिले), बिहार (25), झारखंड (11), ओडिशा (11), पंजाब (15) हैं।

 

Visited 879 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर