हृदय रोग से निजात दिलाती है एक कप चाय | Sanmarg

हृदय रोग से निजात दिलाती है एक कप चाय

कोलकाता: हृदय संबंधी बीमारियों की रोकथाम के लिए चाय बेहद लाभकारी और स्वास्थ्यवर्द्धक बताई जा रही है। यह जानकारी हाल ही में आंतरिक औषधि अभिलेखागार द्वारा दिल की बीमारी पर किए गए शोध से प्राप्त हुई है। डाक्टरों के शोध के अनुसार जो महिलाएं नित्य अधिक चाय पीती हैं, उनमें हृदय रोग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार तत्व ऑथोरोसिलरोसिस की मात्रा लगभग नगण्य पाई गई है। उन्होंने रोग से लडऩे के लिए चाय को भी उतना ही लाभदायक बताया है जितना डाक्टरी इलाज। जो महिलाएं प्रतिदिन एक दो कप चाय पीती हैं, उनमें ऑथोरोसिलरोसिस अधिक होने का खतरा 50 प्रतिशत से कम पाया जाता हैै। आमतौर पर सेेहत के लिए खतरनाक समझी जाने वाली चाय का परिणाम जहां महिलाओं के लिए उत्साहवर्द्धक है, वहीं पुरुषों के लिए भी कुछ कम गुणकारी नहीं। यदि हम चाय में दूध की मात्रा कम करके नियमित सीमित मात्रा में इसका सेवन करें तो हृदय रोग जैसी भयंकर बीमारी से खुद ही मुक्ति मिल जाएगी।
Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर