दादी को देख चहकीं नन्ही राहा: रणबीर-आलिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर Cute Moment | Sanmarg

दादी को देख चहकीं नन्ही राहा: रणबीर-आलिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर Cute Moment

मुंबई : हाल ही में बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बेटी राहा के साथ स्पॉट किया गया। यह पहली बार था जब राहा ने पपाराजी को देखकर अपना हाथ हिलाया, और जैसे ही उसकी दादी नीतू सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचीं, राहा ने खुशी से ताली बजाई और तोतली आवाज में बातें करने लगी। यह प्यारा मोमेंट कैमरा में कैप्चर हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो का हॉट स्पॉट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


वायरल वीडियो में, आलिया भट्ट राहा को अपनी गोद में लेकर एयरपोर्ट पर नजर आईं। जब राहा ने पपाराजी को देखा, तो उसने अपनी छोटी सी हाथ हिला कर उन्हें बाय कहने का इशारा किया। इस प्यारे दृश्य को देखकर सभी को आनंद आया। इसके बाद, जैसे ही नीतू कपूर एयरपोर्ट पर पहुंचीं, आलिया ने मजाक करते हुए कहा, “क्या टाइमिंग है।” इसके बाद, राहा खुशी से उछल पड़ी और अपनी दादी को देख कर ताली बजाने लगी। उसकी यह तोतली आवाज और क्यूट अंदाज फैंस के लिए बिल्कुल नया था और सभी का दिल छू गया।

Visited 49 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर