अपने साप्ताहिक राशिफल पर डालें एक नजर

दिनांक 13 से 19 नवम्बर 2022 तक
डॉ. मंगल ​त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य, बुध और केतु तुला में, बाद बुध 13/11 को घं.21/20 से वृश्चिक में एवं सूर्य 16/11 को घं.19/15 से वृश्चिक में,शुक्र वृश्चिक में, शनि और प्लूटो मकर में, गुरु मीन में, राहु और हर्शल मेष में, मंगल मिथुन में, बाद मंगल 13/11 को वक्री होकर घं.20/45 से वृष में एवं चंद्रमा 14/11 को घं. 6/30 से कर्क में, 16/11 को घं. 18/59 से सिंह में, 18/11 को घं. 29/29 से कन्या में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 14/11 को जवाहर लाल नेहरू जन्मदिवस, बाल दिवस, 16/11 को श्री महाकाल भैरवाष्टमी, भैरव जयन्ती, कालाष्टमी, सूर्य की वृश्चिक संक्रांति।
मेष- जमीन जायदाद को लेकर कुछ उलझन हो सकती है, लेकिन उसका समाधान लाभप्रद ही होने की संभावना है। यदि खर्च कम किया जाये तो आर्थिक चिंता कम होगी। स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी की आवश्यकता पड़ेगी। वाद-विवाद एवं निकट संबंधियों द्वारा तनाव बढ़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को तनाव, 15 को चिंता, 16 को समाधान, 17 को लाभ, 18 को सहयोग, 19 को सुख। मेष लग्न के लिए सप्ताह सामान्य फल देगा। शुभ दिन 17 से 19 नवम्बर एवं शुभांक 2, 4, 8।
वृष- संभावनाओं को लेकर पूंजी निवेश करना आर्थिक स्वास्थ्य के लिए अनुकूल शायद ही हो, इसलिए संचित खर्च में संतुलन बनाये रखने की चेष्टा अनिवार्य होगी। वाद विवाद में सफलता मिल सकती है और कर्मक्षेत्र में सही ढंग से प्रयास करने पर प्रगति भी हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिनांक 13 को खानपान, 14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सामान्य, 17 को चिंता, 18 को परेशानी, 19 को समाधान। वृष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 13 से 15 नवम्बर एवं शुभांक 1, 4, 8।
मिथुन- जमीन जायदाद को लेकर परेशानी बढ़ सकती है, किन्तु अंतत: यदि यह व्यापारिक है तो लाभ भी संभव है। कोई रुका हुआ काम अनुमान के विरुद्ध बन भी जा सकता है। किसी भी निर्णय पर सोच समझ या आपसी परामर्श आवश्यक होगा। मौसमी उतार चढ़ाव को लेकर सावधानी बरतें। दिनांक 13 को सामान्य, 14 को प्रगति, 15 को सुख, 16 को लाभ, 17 को विचार, 18 को सहयोग, 19 को तनाव। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहने की आशा है। शुभ दिन 14 से 16 नवम्बर एवं शुभांक 2, 6, 9।
कर्क- भूमि संबंधी काम में सफलता और लाभ दोनों ही संभव है। कर्मक्षेत्र में कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है और आपसी संबंधों में भी खींचतान रहने की संभावना है जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। अनावश्यक बातों में व्यस्त रहना उचित नहीं होगा। उत्साह से अनुकूलता प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 13 को खर्च, 14 को सामान्य, 15 को सुख, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को उत्साह, 19 को खानपान। कर्क लग्न के लिए सप्ताह कुछ खर्चीला हो सकता है। 15 से 17 नवम्बर एवं शुभांक 3, 5, 8।
सिंह- भविष्य की कल्पना पर अचानक विराम देना पड़ सकता है फिर भी कर्मक्षेत्र में सफलता की आशा की जा सकती है। आर्थिक यदि कोई चिंता हो तो प्रयत्न से उसे कम किया जा सकता है। शुभ कार्यों में व्यस्तता बनी रह सकती है, जिससे मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है। मौसमी प्रभाव से बचे रहें। दिनांक 13 को विश्राम, 14 को परेशानी, 15 को खर्च, 16 को सामान्य, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सुख। सिंह लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक रहेगा। शुभदिन 17 से 19 नवम्बर एवं शुभांक 3, 5, 7।
कन्या- आर्थिक बातों को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है और गृह कारणों से कुछ खर्च होना भी संभव है। कर्मक्षेत्र में सामान्य गति बनी रहेगी, फिर भी सोच विचार कर कदम उठाना उचित होगा। संभव है कि कोई पुरानी अड़चन तकलीफ दे जाय। सहयोगीजन की अनुकूलता राहत देती रह सकती है। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सामान्य, 17 को खर्च, 18 को परेशानी, 19 को सुधार। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक रह सकता है। शुभ दिन 13 से 15 नवम्बर एवं शुभांक 1, 3, 5।
तुला- परस्पर संबंधों को लेकर कोइं नया तनाव बढ़ सकता है किन्तु आर्थिक बातों के लिए मार्ग प्रशस्त भी बने रहने की संभावना अधिक रहेगी। चलने फिरने में सावधानी आवश्यक होगी और स्नायु संबंधी यदि कोई विकार हो तो उसका उपचार अवश्य होना चाहिए। प्रभावशाली लोग विरुद्ध आचरण कर सकते हैं। दिनांक 13 को खानपान,14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सुख, 17 को समाधान, 18 को सामान्य, 19 को खर्च। तुला लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 नवम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6।
वृश्चिक- शारीरिक अवस्थाओं को ध्यान में रखकर ही परिश्रम करना उचित होगा। कर्मक्षेत्र को लेकर खर्च बढ़ सकता है। सामाजिक रिश्तों में तनाव की स्थिति बनना संभव है। वाद विवाद या कानूनी बातों को लेकर अनुकूलता की आशा की जा सकती है। कोई भी निर्णय करने में सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। दिनांक 13 को परेशानी, 14 को सामान्य, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को उत्साह, 18 को सुख, 19 को मनोरंजन। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 15 से 17 नवम्बर एवं शुभांक 4, 6, 9।
धनु- कर्मक्षेत्र में पूंजी निवेश करना लाभ सिद्ध हो सकता है, किन्तु उसी अनुपात में बुद्धि का सही प्रयोग करना भी उचित होगा। वाद विवाद यदि आर्थिक हो तो सफलता मिल सकती है। संचित कोष में संतुलन बनाये रखना भी भविष्य के लिए सुखदायक हो सकता है। मांगलिक कार्यों में सावधानी जरूरी होगी। दिनांक 13 को खानपान, 14 को परेशानी, 15 को कष्ट, 16 को सुविधा, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सहयोग। धनु लग्न के लिए सप्ताह सावधानी पूर्वक काम करने का होगा। शुभ 17 से 19 नवम्बर एवं शुभांक 2, 6, 8।
मकर- कोई रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना अधिक रहेगी, किन्तु इसके लिए बुद्धि का सही प्रयोग आवश्यक होगा। कोई प्रतिद्वंद्वी द्वारा तनाव की स्थिति पैदा की जा सकती है, इसलिए सतर्कता बरतना उचित होगा। कर्मक्षेत्र में प्रगति के साथ- साथ कुछ पुरानी समस्याओं का प्रकट होना भी संभव है, सावधानी बरतें। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को लाभ, 15 को सुख, 16 को सामान्य, 17 को परेशानी, 18 को चिंता, 19 को समाधान। मकर लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 13 से 15 नवम्बर एवं शुभांक 1, 4, 5।
कुम्भ- कर्मक्षेत्र में अधिक सक्रियता की आवश्यकता होगी और सहयोग से सफलता भी प्राप्त होती रहेगी। भविष्य का अनुमान लगाते हुए प्रयत्न करना सार्थक हो सकता है। आर्थिक संतुलन बनाये रह सकता है, किन्तु खर्च की नयी संभावना भी बन सकती है। विचार बुद्धि को दुविधामुक्त रखना आवश्यक होगा। दिनांक 13 को विश्राम, 14 को प्रगति, 15 को लाभ, 16 को सुख, 17 को सहयोग, 18 को सामान्य, 19 को कष्ट। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 14 से 16 नवम्बर एवं शुभांक 1, 5, 9।
मीन- आर्थिक उतार चढ़ाव से तनाव में वृद्धि हो सकती है। अनुमानित लाभ अल्परूप में होना संभव है किन्तु अभी ऐसा कोई वादा करना उचित नहीं होगा, जो अनुमानित हो। उत्साह हर समस्या का समाधान कर सकता है फिर भी प्रशासनिक कारणों से अवरोध उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है। मन को शांत रखें। दिनांक 13 को चिंता, 14 को सामान्य, 15 को लाभ, 16 को सहयोग, 17 को प्रगति, 18 को सुख, 19 को मनोरंजन। मीन लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 15 से 17 नवम्बर एवं शुभांक 4, 6, 8।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर