सुबह उठकर रोज करें ये काम, खुश होगी माता लक्ष्मी बरसेगी खास कृपा

कोलकाताः आजकल कौन नहीं चाहता की उसके पास पैसा न हो हर कोई चाहता है की उसके पास बहुत सारा पैसा हो। वहीं हर कोई लक्ष्मी मां को मनाने का काम करता है की मां लक्ष्मी उन पर प्रसन्न हो जाए और उनपे धन की बारिश हो। वहीं कुछ शास्त्रों के अनुसार जो लोग सुबह उठकर कुछ विशेष कार्य करते हैं उनपर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती जल्द ही प्रसन्न होती है। साथ ही उनको कभी धन की कभी कमी नहीं होती है। चालिए जानते है वह कौन- कौन से काम है।

देवियों को नमन
ऐसा कहा जाता है की जमीन में पैर से पहले अपने हाथ को देखकर इस श्लोक को एक बार बोलना चाहिए। श्लोक है ‘कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्’। फिर दोनों हथेली को अपने चेहरे पर फेर लें। कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी संग ब्रह्मा जी और देवी सरस्वती का आशीष मिलता है।
सूर्य को अर्घ्य
रोज सुबह उठकर सूर्य भगवान को जल देना बहुत ही ज्यादा शुभ मना जाता है। बता दें स्नान करने के बाद तांबे के लौटे में जल और लाल चंदन, रोली, डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। सूर्य उदय होने के एक घंटे के अंदर अर्घ्य देना चाहिए, तभी फल मिलेगा।तुलसी को जल चढ़ाएं
हर घर में तुलसी मां की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है की रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से लक्ष्मी मां की कृपा बरसती है। तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।
माता-पिता को प्रणाम
हमें बचपन से सिखाया जाता है की भगवान के साथ-साथ माता-पिता के भी पैर छूना चाहिए। माता-पिता दूनिया की सबसे अनमोल चीज है। जो लोग सुबह उठकर रोजाना अपने पैसेंट्स का आशीर्वाद लेते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी उनपर खुश रहती है।

 

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

IPL में इंपैक्ट प्लेयर के नियम पर क्या है विराट कोहली की राय?

बेंगलुरू : कप्तान रोहित शर्मा से सहमति जताते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे आगे पढ़ें »

ऊपर