College Admissions : कॉलेजों में शुरू हुई ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया | Sanmarg

College Admissions : कॉलेजों में शुरू हुई ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया

2 घण्टे में ही आये हजार आवेदन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 1 तारीख यानी शनिवार से राज्य के कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया चालू हो गयी। पहले दिन लगभग सभी कॉलेजों में सुचारू रूप से आवेदन किये गये और कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आयी। कई कॉलेजों में 2 घण्टे के अंदर ही लगभग एक हजार आवेदन डाले गये। कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के अलावा जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) और प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन के लिये ऑनलाइन आवेदन किये गये। यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार इस वर्ष से यूजी और पीजी कोर्स 4 साल का होगा। हालांकि सेट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल इस साल से चालू नहीं किया गया और कॉलेज अपनी-अपनी वेबसाइट के माध्यम से ही एडमिशन के आवेदन ले रहे हैं।
पहले दिन आये हजारों आवेदन
संस्कृत कॉलेज में 12 बजे से वेबसाइट चालू कर दी गयी थी। यहां 8 विषयों के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कॉलेज की ओर से बताया गया कि 17 तारीख के बाद से मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी और फिर फाइनल काउंसिलिंग के बाद एडमिशन कर 1 अगस्त से क्लास चालू कर दिया जायेगा। वहीं भवानीपुर कॉलेज की ओर से बताया गया कि फिलहाल आवेदन के आंकड़े नहीं मिले हैं, लेकिन उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी सीटों की तुलना में काफी अधिक आवेदन आयेंगे। सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक मुखोपाध्याय ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट दोपहर 12 बजे से चालू की गयी और 2 बजे तक यानी 2 घण्टे के अंदर ही 1,000 आवेदन आये। उन्होंने कहा कि हर साल इसी तरह आवेदन आते हैं और पहले दिन एडमिशन के आवेदनों को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं देखी गयी। इधर, सीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीयू के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया चालू हो गयी है। सीयू के तहत लगभग 150 कॉलेज आते हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन किसी तरह की समस्या नहीं हुई।
एक नजर इस पर
* आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 15 जुलाई 2023
* मेरिट सूची का प्रकाशन – 20 जुलाई तक
* 31 जुलाई तक यूजी कार्यक्रमों के तहत प्रवेश प्रकिया पूरी होगी।
* 1 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर की कक्षा की होगी शुरुआत।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर