पूजा के दौरान आधी रात तक उपलब्ध रहेगी मेट्रो सेवा

कोलकाता: इस बार कोलकाता मेट्रो अथॉरिटी ने दुर्गा पूजा के दौरान मेट्रो शेड्यूल को बढ़ाने का फैसला किया। सप्तमी, अष्टमी और नवमी इन तीन दिनों में पूरे कोलकाता शहर में दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक मेट्रो चलेगी। दशमी के दिन मेट्रो दोपहर 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगी।

पिछले दो साल में कोरोना के चलते पूजा को लेकर उत्साह कुछ कम हुआ है। इस बार पिछले उत्साह के साथ फिर से तैयारी शुरू हो गई है। न्यू मार्केट, गरियाहाट सहित शहर के शॉपिंग मॉल वस्तुतः तिलहन से मुक्त हैं। आम लोग खरीदारी में लगे हैं। इसके चलते शाम के बाद मेट्रो के कमरे में भीड़ बढ़ गई है।

इसलिए, कोलकाता मेट्रो प्राधिकरण ने पूजा खरीदारी के लिए भी मेट्रो का विस्तार करने का फैसला किया है। सितंबर के महीने में हर शनिवार और रविवार को मेट्रो की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को 234 मेट्रो चल रहे हैं। पूजा खरीदारी के लिए इसे बढ़ाकर 282 किया जा रहा है। हर रविवार को 130 मेट्रो चलते हैं। इसे बढ़ाकर 164 मेट्रो कर दिया गया है। लेकिन यह पहली बार नहीं है, हर साल पूजा के दौरान मेट्रो की संख्या में इजाफा होता है। इस बीच कोलकाता शहर में मेट्रो सेवा रात 9:40 से 10:30 बजे के बीच बंद कर दी गई। लेकिन पूजा के दिन कुछ और ही होता है। यह साल भी अलग नहीं था।

खरीदारी के लिए अतिरिक्त मेट्रो सप्ताहांत भी

हालांकि, इस वर्ष की पूजा के बारे में अधिक उत्साही होने का कारण है। क्योंकि कोलकाता की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की विरासत सूची में जगह मिली है। ममता बनर्जी ने यूनेस्को को धन्यवाद देने के लिए 1 सितंबर को जोरासंका ठाकुरबाड़ी से रानी रसमनी एवेन्यू के साथ धर्मतला तक एक विशेष जुलूस की घोषणा की है । उन्होंने सभी पूजा समिति उद्यमियों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि इसमें यूनेस्को के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर