West Bengal Weather: पड़ोसी राज्यों में चक्रवात, बंगाल में लगातार 5 दिनों तक कालबैसाखी-ओलावृष्टि का अनुमान

कोलकाता: बंगाल में काल बैसाखी की एंट्री लगभग हो चुकी है। जिसके चलते आज से लगातार 5 दिनों तक कोलकाता समेत राज्य में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज से ही बंगाल में कालबैसाखी की चेतावनी जारी की है। वहीं, कुछ जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल के पड़ोसी राज्य झारखंड के दक्षिणी और आसपास के राज्यों में चक्रवात बना हुआ है। इसकी धूरी दक्षिण झारखंड से पश्चिम मध्य प्रदेश तक फैली हुई है। यह समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी ऊपर है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प वायु राज्य में प्रवेश कर रही है और इसीलिए पूरे सप्ताह बारिश होने की आशंका है।

आंधी तूफान का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव के कारण आज कोलकाता समेत राज्य के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होगी। दोपहर से ही तेज हवाएं शहर में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ स्थानों पर हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है। आज उत्तर-दक्षिण 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां बारिश के साथ हवा चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज से शुक्रवार तक राज्य के सभी जिलों में बारिश जारी रहेगी। मंगलवार को दो 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा, दो बर्दवान, बीरभूम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां हवा की अधिकतम गति 50-60 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Kolkata Rain Forecast: आज से कालबैशाखी दे सकती है दस्तक

कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना

वहीं उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश की संभावना है। आज से शुक्रवार तक सभी उत्तरी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में आज ओलावृष्टि हो सकती है।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गॉल-ब्लैडर की पथरी के हो सकते हैं विविध रूप, ऐसे पहचाने इसके लक्षण… 

कोलकाता : पित्त की थैली को अंग्रेजी में गॉल-ब्लैडर कहते हैं। थैली जैसा यह महत्त्वपूर्ण अंग पेट के ऊपरी दाएं भाग में जिगर के ठीक आगे पढ़ें »

ऊपर