Ronaldinho visit Kolkata : दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता आ सकते हैं …

कोलकाता : दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो भारत आने वाले हैं। कहा जा रहा कि रोनाल्डिन्हो दुर्गा पूजा से पहले अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोलकाता का दौरा कर सकते हैं। स्पोर्ट्स प्रमोटर और बिजनेस कंसल्टेंट सतद्रु दत्ता ने इस बात की पुष्टि की है। दत्ता ने कहा, लाखों लोगों के चहेते और महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले दत्ता ने माराडोना, पेले, काफू जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोलकाता भ्रमण कराया है। इस साल जुलाई में मौजूदा फीफा विश्व कप विजेता एमिलियानो मार्टिनेज की सिटी ऑफ जॉय की यात्रा के पीछे भी उनका ही दिमाग था।
बना रहे हैं योजना
दत्ता ने कहा, खबरे चल रही हैं कि कोलकाता का दौरा कौन करेगा, लेकिन मैं प्रशंसकों को बता सकता हूं कि मैं रोनाल्डिन्हो के भाई सह प्रबंधक एसिस से मिला और रोनाल्डिन्हो को दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता लाने की योजना बना रहे हैं।
कोलकाता में 3 दिन रह सकते हैं रोनाल्डिन्हो
उन्होंने आगे कहा कि हम चर्चा के अंतिम चरण में हैं और बाकी तारीखें बाकी हैं। मैं चाहता हूं कि वह 16, 17 और 18 तारीख को आएं। लेकिन रोनाल्डिन्हो के पास कुछ और कार्य भी हैं। इसके बाद रोनाल्डिन्हो निश्चित रूप से कोलकाता में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने से पहले पहुंच सकते हैं। अगर रोनाल्डिन्हो पंडाल का दौरा करते हैं, तो हम अन्य फुटबॉल दिग्गजों को भी शामिल करेंगे और इसे सिर्फ मेस्सी तक सीमित नहीं रखेंगे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर