विश्व कप में अब नहीं दिखेगा मेसी का जादू

नयी दिल्ली : ‘मैं इसे हासिल करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुश महसूस कर रहा हूं, फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त कर रहा हूं। अगले विश्व कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा ऐसा कर पाऊंगा। और इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है।’ ये बातें मेसी ने बीते मंगलवार को अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में क्रोएशिया पर जीत दिलाने के बाद कही थी। मतलब यह साफ है कि फुलबाॅल के महान खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का जादू अब विश्व कप में नहीं दिखेगा। विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में मेसी ने आखिरी बार अपने देश के लिए खेला। चेहरे पर गंभीरता, दूसरों से अलग मुस्कराहट, निरंजन आंखें और खेल में संगीत जैसी लय इन तमाम कारणों ने फुलबाॅल के इस दिग्गज को आज दुनिया के तमाम एथलीटों से अलग बनाती है। लोकप्रिय खिलाड़ी तो बहुत हैं, लेकिन मेसी जितनी इज्जत सबको नहीं मिलती। दुनिया में जो भी सच्चे फुटबॉल प्रेमी हैं मेसी के दीवाने हैं और उन्हें पूजते हैं। किसी और की मेसी से तुलना किए जाने पर आहत भी होते हैं। मानो किसी ने उनके देवता को बरबस नीचे खींच लिया हो। लेकिन अब उनके लिये फुलबाॅल का यह देवता विश्व कप में खेलता नजर नहीं आयेगा। पिछले कई वर्षों में मेसी ने यह साबित किया है कि वे एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। इस साल मेसी के फॉर्म की बात करें तो शानदार रहा। केवल अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्की क्लब के लिये भी उनका फाॅर्म शानदार रहा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो से वह इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने के मामले में काफी आगे हैं। विश्व कप के फाइनल मुकाबले को छोड़कर मेसी ने इस साल 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16 गोल दागे, जबकि छह गोल में उनका योगदान रहा, यानी उन्होंने असिस्ट किया। वहीं, रोनाल्डो ने 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस साल तीन गोल किए, जबकि दो असिस्ट किया। यानी मेसी ने इस साल अब तक रोनाल्डो से पांच गुना से भी ज्यादा गोल किए हैं।
– मेसी ने करियर में हासिल की बड़ी ट्रॉफियां

  • दो बार फीफा विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
  • सात बार बेलोन डी ओर की ट्रॉफी हासिल की।
  • तीन बार फीफा क्लब विश्व कप के विजेता रहे।
  • एक बार कोपा अमेरिका की ट्राॅफी जीती।
  • चार बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता।

– अर्जेंटीना के लिए मेसी के सबसे ज्यादा गोल
मेसी अपनी टीम अर्जेंटीना के लिए विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा 11 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसी टूर्नामेंट में अपने देश के पूर्व फुटबॉलर गैब्रियल बतिस्तुता के 10 गोलों का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके अलावा वह विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 25वां मैच खेलकर जर्मनी के लोथर मथाएस के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वह फाइनल में उतरते ही मथाएस से आगे निकल गये।
– विश्व कप 2022 में मेसी का प्रदर्शन
मेसी विश्व कप में फाइनल मुकाबले से पहले तक 570 मिनट मैदान पर नजर आए हैं और 5 गोल दागे। साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने तीन गोल असिस्ट भी किए। उन्होंने 18 मौके बनाने के अलावा 14 किक निशाने पर मारे। इसके साथ ही उन्होंने 249 पास भी दिए। मेसी ने दो गोल बॉक्स के अंदर दागे और तीन गोल पेनाल्टी में किए।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर