Asian Games 2023: सेमीफाइनल में भिड़ेगी भारत-बांग्लादेश की टीम

होंगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त खेल दिखा रही है। 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने नेपाल को हराया था। जबकि बांग्लादेश की टीम मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में भारत से टकराएगी। आपको बताते हैं कि दोनों टीमे कितनी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी।

 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत की बल्लेबाजों की बात करें तो ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और कप्तान ऋतुराज गायकवाड के अलावा गेंदबाजी में आवेश खान, रवि बिश्नोई बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं।ऋतुराज ने आखिरी मैच में शानदार शतक लगाया था, तो वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान ने तीन अहम विकेट झटके थे। दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम भी शानदार खेल रही है। अफीफ हुसैन और कप्तान सैफ हसन ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसपर भारत के खिलाफ टीम को ज्यादा भरोसा होगा।

शुक्रवार सुबह 6.30 बजे होगा मुकाबला

बता दें कि इस सेमीफाइनल मैच के लिए टॉस 6 अक्टूबर को सुबह छह बजे होगा। वहीं, सुबह 6.30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी। भारत ने पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रन से हराया था। उस मैच में भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश ने चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में करीबी मुकाबले में मलेशिया को दो रनों से हराया था।

भारत: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह ( wk), आकाश दीप

बांग्लादेश: जाकेर अली (विकेटकीपर), महमुदुल हसन जॉय, मोसाद्देक हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, सैफ हसन (कप्तान), शहादत हुसैन, यासिर अली, जाकिर हसन, रिपन मंडल, मृत्युंजय चौधरी, रकीबुल हसन, रिशाद हुसैन, सुमोन खान, तनवीर इस्लाम, अफीफ हुसैन

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर