गर्मी से बेहाल यात्रियों को मेट्रो का सहारा….

कोलकाता : महानगर समेत जिलेभर में प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं है। तापमान इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है। गुुरुवार के दोपहर हावड़ा में शाम तक गर्मी ने परेशान किया। दोपहर तक तेज धूप रही और दोपहर बाद लू चलने लगी। गर्मी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक तापमान उछाल पर रह रहा है। लू चलने के कारण सड़कें सूनी नजर आईं और बाजारों में भी रौनक कम हो गई। बसें व ऑटो में भी यात्रियों की संख्या कम थी। यह नाजारा तो हावड़ा का था। हालांकि बाकी के जिलों में भी यही हाल है।
मेट्रो व एसी बसों की डिमांड बढ़ी
वहीं तेज गर्मी के कारण वे ही लोग बाहर निकल रहे हैं जिनके काम है जिन्हें अपने कार्यालय में जाना है। इसके कारण अधिकतर लोग मेट्रो व एसी बस से सफर करना चाह रहे हैं। रोहित जासयवाल नामक व्यक्ति का कहना है कि वे हावड़ा से पहले बस पकड़ कर पार्क स्ट्रीट जाते हैं मगर अब थोड़ा चलकर वे मेट्रो का सफर कर रहे हैं। वहीं जो लोग एमजी रोड साधारण तौर पर 71 व 72 से आते थे। वे भी हावड़ा से एसी 54 पकड़कर के अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। बता दें क‌ि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तापमान और ज्यादा बढ़ने और लू का प्रकोप होने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल, लू लगने से शरीर का तापमान बढ़ने लगता है।

डाभ,जूस की बढ़ी डिमांड
बता दें क‌ि गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में नारियल, गन्ने का रस, मौसमी की जूस की बिक्री बढ़ गई है। इधर, कोल्ड ड्रिंक्स व ठंडा पानी की बिक्री बढ़ती जा रही है। वहीं लस्सी बेचनेवाले अजहर ने बताया कि वह कई सालों से एमजी मेट्रो के गेट के सामने लस्सी व मेंगो शेक बेच रहे हैं। परंतु जितनी भीड़ अबकी बार हुई है उतनी कभी भी नहीं हुई है। डाभ विक्रेता ने कहा कि 6 से 7 हजार पीस प्रतिदिन मांग वाला डाभ अब 10 हजार पीस प्रतिदिन की मांग हो रही है। थोक विक्रेता ने बताया कि थोक दाम 30 से 35 रुपये प्रति पीस है। स्ट्रीट विक्रेताओं ने प्रति पीस मूल्य 40 से 50 रुपये कर दिया है।

लोडशेडिंग की मार 
हावड़ा के बाईपास इलाके हो या बेलूड़ का डॉनबोस्को इलाका। इनमें बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। हाल ही में दो दिनों पहले बाईपास इलाके में पिछले 4 दिनों से लोड शेडिंग होने से लोगों को परेशानी हुई थी। इसके विरोध में लोगों ने रोड अवरोध भी किया था। वहीं हुगली के कई इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली कट रही है। जनाब गफलत में मत पड़ जाइयेगा

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर