Kolkata Weather Update : बंगाल में भीषण गर्मी का कहर, शुक्रवार रहा 2024 का सबसे गर्म दिन

कोलकाता : उत्तर व दक्षिण समेत पूरा पश्चिम बंगाल फिलहाल भीषण गर्मी की चपेट में है। शुक्रवार को साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। गत गुरुवार को जहां कोलकाता का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शुक्रवार को महानगर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि यह साल का अब तक सबसे गर्म दिन है। वहीं आज यानी शनिवार को कोलकाता का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की आशंका है। शुक्रवार को भी पानागढ़ में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया जहां पारा 44.0 डिग्री पहुंच गया है जबकि गुरुवार को मिदनापुर में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग की ओर से 23 तारीख तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं राज्य के स्कूलों में जल्दी छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है। 22 तारीख से सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कर दी जायेंगी। कई निजी स्कूलों ने भी सोमवार से ऑनलाइन क्लासेज किये जाने की घोषणा की है और कई स्कूलों ने टाइमिंग में बदलाव किया है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है बल्कि अगले 3 दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। स्वाभाविक से तापमान 4 से 6 डिग्री अधिक बना रह सकता है।

कुछ ​जिलों में हो सकती है बारिश

फिलहाल दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हीट वेव चलेगा। हालां​कि कुछ जिलों में आगामी सोमवार व मंगलवार को बारिश की संभावना है। सोमवार को दोनों 24 परगना, दोनों मिदनापुर व झाड़ग्राम में हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को दोनों 24 परगना, पुरुलिया, दोनों मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बर्दवान व बीरभूम में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30-40 कि. मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि इससे कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि मंगलवार तक हीट वेव चलेगा।

डिहाइड्रेशन से दूर रहने की सलाह

मणिपाल अस्पताल सॉल्टलेक के कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन व क्रिटिकल केयर, डॉ. दिपंकर सरकार ने कहा, ‘हीट वेव का मतलब है कि अनुमानित तापमान से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हीट वेव में सबसे पहली समस्या डिहाइड्रेशन की होती है और इससे क्रैम्प, थकान, चक्कर आना और बेहोशी जैसी स्थिति हो जाती है। कभी-कभी अगर शुष्क गर्मी अधिक होती है (इसका मतलब है कि इसका पसीने से कोई लेना-देना नहीं है) तो मुख्य तापमान बढ़ सकता है, जिससे हाइपरपाइरेक्सिया हो सकता है, जो हीट स्ट्रोक का एक गंभीर रूप है। हाइड्रेटेड रहना, सीधे और विशेष रूप से दोपहर के समय सूर्य के संपर्क को कम करना, ढीले व सूती कपड़े पहनना, छाता और धूप के चश्मे का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थ, ओआरएस, मौसमी फलों का रस लेना होगा जो शरीर की कार्यप्रणाली को यथासंभव सामान्य बनाए रखेगा। दिन के इस समय भारी व्यायाम न करें।’

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हीट वेव

मौसम विभाग की ओर से बताया गया ​कि शुक्रवार को पश्चिम मिदनापुर व पश्चिम बर्दवान में तीव्र ताप लहर चलने की संभावना है। इन जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी हीट वेव चलेगा। आज यानी शनिवार से मंगलवार तक दोनों मिदनापुर, पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम, झाड़ग्राम में तीव्र हीट वेव की सतर्कता जारी की गयी है। उत्तर बंगाल के मालदह व दोनों दिनाजपुर में गर्म व उमस वाला मौसम रहेगा।

 

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर