कल साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी रेलवे की ये खास सेवा, आज ही…

Fallback Image

नई द‍िल्‍लीः अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं और उसके ल‍िए ट‍िकट बुक‍िंग करने की सोच रहें तो जरा इस खबर पर गौर फरमा लें। यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, उत्‍तर रेलवे के द‍िल्‍ली मंडल की पीआरएस की सेवाएं 28/29 अगस्त को प्रभावित रहेंगी। पीआरएस सेवा में आरक्षण, निरस्‍तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली पीआरएस ट्रेनों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं आती हैं।
उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि स्‍टेटिक एंड डायनेमिक डाटाबेस कम्‍प्रेशन गतिविधियों के कारण दिल्‍ली पीआरएस की सेवा अर्थात् आरक्षण, निरस्‍तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली पीआरएस रेलगाडि़यों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं दिनांक 28.08.2022 को रात्रि 11.45 बजे से 29.08.2022 की सुबह 03.15 बजे तक 03.30 घंटे के लिए अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेंगी।

माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन ब‍िछाने के काम की वजह से प्रभाव‍ित रहेंगी ट्रेनें
बताते चलें क‍ि उत्तर रेलवे के कानपुर-लखनऊ रेल सेक्‍शन के माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन ब‍िछाने का काम भी क‍िया जा रहा है। इसके ल‍िए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है ज‍िसकी वजह से इस सेक्‍शन पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक रहेगा। इस ब्‍लॉक की वजह से रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। इस कारण खासकर, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, ब‍िहार और असम राज्‍यों के बीच सफर करने वाले यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

International Labour Day 2024: क्यों दुनियाभर के मजदूरों के लिए खास है आज का दिन ?

नई दिल्ली: 1 मई को हर साल दुनियाभर में मजदूर दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य मजदूरों और आगे पढ़ें »

ऊपर