24 करोड़ की केतली, इसकी खूबसूरती की आप भी करेंगे तारीफ | Sanmarg

24 करोड़ की केतली, इसकी खूबसूरती की आप भी करेंगे तारीफ

The Egoist Teapot: आपने चाय की केतली तो बहुत देखी होंगी लेकिन दुनिया की सबसे महंगी चाय की केतली पर शायद आपका नजर अभी तक नहीं गया होगा। आज हम आपको न सिर्फ दुनिया की महंगी केतली के बारे में बताने वाले हैं। उससे जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी भी देंगे।

Kolkata: ब्रिटिश-भारतीय अरबपति निर्मल सेठिया ने इस खूबसूरत केतली का डिजाइन किया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में साल 2016 में इसे दुनिया की महंगी केतली के रूप में मान्यता मिली थी। इस केतली का नाम ‘द इगोइस्ट’ है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया की बेहतरीन चायों को ट्रिब्यूट देने के लिए चाय व्यापारी एक केतली बनाना चाहते थे इसलिए इस केतली का निर्माण किया गया। निर्मल सेठिया की कंपनी ने न्यूबी टीज द्वारा इसका स्पॉन्सर्ड किया था।

केतली में लगे है कई महंगे रत्न

केतली को बनाने में कई महंगे और शानदार रत्नों का इस्तेमाल हुआ है। करीब हर कोने में हीरे जड़े हुए हैं। जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाता है। मोल्डेड मैमथ आइवरी से इसका हैंडल तैयार किया गया है। जानकार बताते हैं कि इसका हैंडल हाथी के दांत से बना है। सोने की परत से बने केतली के बेस में 18 कैरेट सोना लगाया गया है। इटैलियन जौहरी फुल्वियो स्केविया ने केतली का बेस तैयार किया है। बॉडी में 1658 हीरे, 386 प्रामाणिक थाई और बर्मी माणिकों से जड़ी है जो बाहरी हिस्से में लाल रंग की छाप जोड़ती है। वहीं, सेंटर में शोस्टॉपर 6.67 कैरेट का थाई रूबी है।

24 करोड़ रुपए है इसकी कीमत

साल 2016 में ‘द इगोइस्ट’ की कीमत 3 मिलियन डॉलर (लगभग 24.8 करोड़ रुपये) आंकी गई थी। वहीं बुधवार (09 अगस्त) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक हैंडल से इसकी तस्वीरें ट्वीट की गई। इसके बाद फिर से ये केतली लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Visited 45 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर