FIFA Women’s World Cup: स्पेन और स्वीडन सेमीफाइनल में

वेलिंगटन : फीफा महिला विश्व कप 2023 में शुक्रवार को स्पेन और स्वीडन ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। टू्र्नामेंट और दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड को 2-1 से तथा दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्वीडन ने जापान को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल में 15 अगस्त को स्पेन और स्वीडन के बीच भिड़ंत होगी।

वहीं क्वार्टर फाइनल का तीसरा मुकाबला आॅस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच तथा चौथा इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच आज यानी शनिवार को खेला जायेगा। स्पेन के लिये सलमा पारालुएलो के अतिरिक्त समय (111वें मिनट) में किये गये गोल की मदद से छठी रैंकिंग पर काबिज स्पेन ने नीदरलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहला गोल मारियोना कालडेंटी ने 81वें मिनट में किया। इस हार के साथ नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। नीदरलैंड के लिये एकमात्र गोल स्टेफानी वान डर ग्राग्ट ने 90+1वें मिनट में किया। उधर दिन के दूसरे मुकाबले में अमेरिका को बाहर करने वाली स्वीडन ने जापान को 2-1 से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

स्वीडन के लिए अलमांडा इलेस्टेड ने 32वें मिनट में बढ़त दिलायी, जिसके बाद फिलिपा एंजेल्डाल ने पेनाल्टी को (51वें मिनट) में गोल में बदला। इससे स्वीडन की टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची। जापान के लिये होनाका हयाशी ने 87वें मिनट में गोल दागा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

600 रुपए में LPG सिलेंडर देगी केंद्र सरकार, किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार नवरात्री से पहले LPG सिलेंडर उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत दी है। बुधवार(04 अक्टूबर) को सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों आगे पढ़ें »

ऊपर