बड़ी खबर: बिहार में राजद नेता सुनील राय हुए अगवा

बिहार : बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्होने राजद नेता सुनील राय को अगवा कर लिया है। सूत्रो के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के दम पर सुनील राय को बेगुसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके में साढ़ा पंचायत के साढ़ा गांव से अगवा किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रो के अनुसार स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने पहले राजद नेता को फोन कर उनके घर से बाहर बुलाया। उसके बाद आरोपियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया। फिर आरोपी वहां से फरार हो गए। हंगामा होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के परिवार के आधार पर मामला दर्ज किया है। अपहृत सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि सुबह में सुनील राय को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और उन्हें गाड़ी में हथियार के बल पर अगवा कर लिया और निकल गए। बताया जा रहा है कि, अपहृत सुनिल राय का मोबाइल बाजार समिति के मेन गेट पर फेंका हुआ मिला है। नेता सुनील राय के अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस छान-बिन में जुटी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के 2 अधिकारियों से ईडी ने की पूछताछ

दस्तावेज लेकर बुलाया गया था पूर्व सचिव को किया गया तलब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी को ईडी की टीम ने आगे पढ़ें »

पैन से आधार लिंक करने के लिये हजार रुपये क्यों, अधीर ने दी चिट्ठी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिये हजार रुपये बैंक की ओर से लिये ​जा रहे हैं जिसे आगे पढ़ें »

ऊपर