
कोलकाता: बंगाल सरकार के सरकारी पैनल के वकील संजय बसु ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए रक्षाकवच की गुहार लगाई है। आज हाईकोर्ट ने उन्हें केस फाइल करने की इजाजत दे दी। संजय बसु की अर्जी पर तत्काल आधार पर सुनवाई होगी। बुधवार को इस मामले की सुनवाई की संभावना है। सूत्रों का दावा है कि वह ईडी की जांच के दायरे में हैं।
बता दें कि इसके पहले 1 मार्च को ईडी ने उन्हें पूरे दिन घर पर पूछताछ की थी। करीब 23 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली गई थी। बुधवार को संजय बसु को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में फिर तलब किया गया। अब सरकारी पैनल के वकील नोटिस को चुनौती देते हुए कोर्ट चले गए हैं।