बीजेपी बांट रही, हम जोड़ रहे: राहुल गांधी

नई दिल्ली: आगामी गुजरात चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ लोगों में बड़े स्तर पर एंटी इनकंबेंसी है और आम आदमी पार्टी विज्ञापनों के आधार पर बज बना रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी। एक चर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि ‘हम गुजरात में एक मजबूत पार्टी के रूप में हैं।’ राहुल गांधी ने यह बात भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी। वहीं आम आदमी पार्टी के सावल पर उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी केवल हवा में है, उनके पास ग्राउंड पर कुछ नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वहां बहुत ज्यादा एंटी इनकंबेंसी है। मीडिया ने आम आदमी पार्टी के दिए हुए विज्ञापनों से बज बनाया हुआ है। कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी है और गुजरात चुनाव में जीत भी दर्ज करेगी।’

राहुल ने कहा, देश में दो विचारधाराओं के बीच जंग जारी है। एक जो कि देश को बांटने की राजनीति कर रही है और दूसरी देश को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। इन दोनों के बीच की लाइन बिलकुल क्लियर हैं। यह जरूरी है कि विपक्ष को एक साथ मिलकर काम करना होगा ताकि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को हराया जा सके।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी को आप सामान्य तौर पर देखेंगे तो यह एक राजनीतिक पार्टी है। यह इस पार्टी को देखने का सतही तरीका है। बीजेपी दरअसल एक बहुत स्ट्रॉन्ग इमोशन है जो कि बीजेपी और आरएसएस के लीडरशिप में दिखाई देती है। इसे गौर से देखा जाए तो यह इमोशन नफरत फैलाने वाली है। वह बस नफरत की विचारधारा का प्रचार करते हैं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

नैहाटी मातृसदन को ही संदेशखाली की एनजीओ की मदद पर अर्जुन ने उठाये सवाल !

संदेशखाली व नैहाटी में लिंक का फिर किया दावा नैहाटी नैहाटी पालिका ने कहा-आरोप हैं बेबुनियादी, करेंगे मामला सन्मार्ग संवाददाता नैहाटी : बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह आगे पढ़ें »

ऊपर