लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा, 15 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज नवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। आज भी जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। आज संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर सिक्योरिटी का काम देख रही टीम के 8लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले पर जमकर सियासत हो रही है। सांसदों की एंट्री को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है। पीएम ने आज अपने चेंबर में एक अहम बैठक भी की है। मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। जो जांच कर रही है।

विपक्ष के 15 सांसद सस्पेंड

संसद में सुरक्षा को लेकर सुबह विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी। दोपहर दो बजे के बाद जब लोक सभा की कार्रवाई शुरू हुई तो पीएम को सदन में बुलाने की मांग की गई। इसके साथ ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस पूरे हंगामे को लेकर 15 विपक्षी सांसदों को इस सत्र के बाकी दिनों के लिए सस्पेंड किया गया। हंगामा करने के कारण उनको निलंबित किया गया है। सबसे पहले लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस सदस्यों टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को शीतकालीन सत्र की बाकी बचे समय से निलंबित कर दिया है।

इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और 9 और सदस्यों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया. इनमें बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन, कनिमोझी, वीके श्रीकंदन, के सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर शामिल हैं।

डेरेक ओब्रायन निलंबित

इससे पहले राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओब्रायन को निलंबित कर दिया गया। उनके निलंबन को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद फिर 4 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Weather Update: बंगाल में आज तेज आंधी के साथ फिर होगी बारिश, जानें ताजा अपडेट

कोलकाता: सोमवार शाम के बाद झमाझम बारिश के बाद कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में तापमान काफी गिर गया। कोलकाता में मंगलवार सुबह से आगे पढ़ें »

ऊपर