99 रुपये का ऑफर या मौत का निमंत्रण ! | Sanmarg

99 रुपये का ऑफर या मौत का निमंत्रण !

गेम जोन में खत्म हो गईं 27 जिंदगियां

6 पर मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजकोट : गुजरात के राजकोट में टीआरपी शॉपिंग मॉल के अंदर बने गेमिंग जोन में लगी आग से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 तक पहुंच गयी है। मृतकों में 10 बच्चे शामिल हैं। इस भीषण घटना पर गुजरात हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि पहली नजर में यह ‘इंसान की बनाई आपदा’ लगती है। गुजरात हाई कोर्ट में सोमवार को विशेष न्यायाधीश का पीठ बैठेगा और इस मामले में हुई चूक और कार्रवाई पर जवाब तलब करेगा। पता चला है कि इस गेमिंग जोन में शनिवार को 99 रुपये की वीकेंड स्कीम शुरू की गयी थी। इस स्कीम के कारण गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चों सहित कई लोग मौजूद थे। हालांकि वहां एंट्री और एग्जिट के लिए 6 से 7 फीट का एक ही गेट था। ऐसे में आग भड़कने पर कई लोग वक्त रहने निकल नहीं पाए।

और काल के गाल में समा गए। वहीं, इस अग्निकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक अग्रीमेंट लेटर वायरल हो रहा है। पता चला है कि टीआरपी गेम जोन में आने वाले लोगों को एक फॉर्म भरना होता था, जिसमें लिखा होता था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो गेम जोन उसका जिम्मेदार नहीं होगा। कोई भी दुर्घटना या क्षति के लिए जिम्मेदार वह व्यक्ति खुद होगा। गेमजोन में किसी व्यक्ति की मृत्यु या चोट के लिए गेमजोन ऑपरेटर जवाबदेह नहीं होगा। इस फॉर्म पर साइन करने के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जाता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी शिनाख्त में मुश्किल आ रही है। इस कारण शवों और मारे गए लोगों के परिजन के डीएनए सैंपल इकट्ठा किए गए हैं।

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन का संचालन करने वाले रेसवे एंटरप्राइज के एक साझेदार युवराज सिंह सोलंकी और इसके प्रबंधक नितिन जैन को गिरफ्तार किया जा चुका है। तथा धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर