फ्रांस का बूढ़ा भेड़िया: पत्नी का 10 साल तक करवाता रहा रेप | Sanmarg

फ्रांस का बूढ़ा भेड़िया: पत्नी का 10 साल तक करवाता रहा रेप

फ्रांस: फ्रांस से एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसने मानव सभ्यता और रिश्तों के प्रति विश्वास को हिला कर रख दिया है। एक पेंशनभोगी बुजुर्ग पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर दस साल तक अजनबियों से बलात्कार करवाया। इस मामले ने फ्रांस के समाज को झकझोर दिया है और महिलाओं के बीच आक्रोश फैल गया है।

अजनबियों से रेप के लिए ऑनलाइन कस्टमर ढूंढे गए
71 वर्षीय आरोपी, जो फ्रांस की सरकारी बिजली कंपनी EDF का पूर्व कर्मचारी है, पर अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देने और अजनबियों से उसका रेप करवाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से कस्टमर ढूंढे गए थे। इस मामले में 26 से 74 वर्ष की उम्र के 50 से अधिक लोग शामिल थे, जिन पर मुकदमा चल रहा है।

महिला को 10 साल तक नहीं चला अपने साथ हो रहे अपराध का पता
महिला के वकीलों के अनुसार, पीड़िता को इतने भारी नशे में रखा गया कि वह दस साल तक नहीं समझ सकीं कि उनके साथ क्या हो रहा है। उन्हें 2020 में पहली बार पता चला कि उनके साथ लगातार बलात्कार हो रहा था। पीड़िता के वकील का कहना है कि महिला इस उम्र में न्याय के लिए लड़ रही हैं और चाहती हैं कि यह मामला सार्वजनिक रहे ताकि इस तरह के अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।

बुजुर्ग महिला की भयावह परीक्षा
महिला अपने तीन बच्चों के साथ कोर्ट में मौजूद हैं और इस मुकदमे को एक “भयावह परीक्षा” के रूप में देख रही हैं। आरोपी चाहते हैं कि सुनवाई बंद दरवाजों के पीछे हो, लेकिन पीड़िता चाहती हैं कि इस अमानवीय जुर्म का सच सबके सामने आए। इस मामले को लेकर फ्रांस में भारी आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर