देशभर के 19 राज्यों में बारिश का कहर: अलर्ट जारी | Sanmarg

देशभर के 19 राज्यों में बारिश का कहर: अलर्ट जारी

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने गुरुवार को गुजरात, उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है तथा 18 हजार लोगों का बचाया गया है तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 18,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बाढ़ के बाद बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने को भी कहा। स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल, सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर राज्य के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाके वडोदरा, द्वारका, जामनगर, राजकोट और कच्छ में राहत और बचाव कार्य संचालित कर रहे हैं। राज्य में बारिश के चलते 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हैं।

नेपाल में बारिश से बिहार में नदियां उफान पर 

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया हैलेकिन नेपाल और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से बिहार में नदियां उफान पर हैं। भागलपुर, मुंगेर और वैशाली में गंगा का जलस्तर बढ़ा है और इन जिलों के निचले इलाके में पानी घुस गया है। पटना में 31 अगस्त तक 76 सरकारी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों के 8 ब्लॉक में पानी भर गया है।

दिल्ली में भारी बारिश से यातायात प्रभावित

दिल्ली में रातभर हुई बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे बृहस्पतिवार की सुबह यातायात प्रभावित हुआ। कई इलाकों में जलभराव के कारण भारी यातायात जाम होने से वाहन रेंगते हुए नजर आए।

Visited 326 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर