केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना; 6 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड: उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार की दोपहर को हेलीकॉप्टर क्रैश होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना के अनुसार केदारनाथ मंदिर से करीब दो किमी दूर गरुण चट्टी में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एक आयरन कंपनी का था। इस दुर्घटना में छह लोगों के मरने की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है।

सूचना के मुताबिक यह विमान केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त के कुल छह लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। इन सभी लोगों की मौत हो चुकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक प्रशासन की ओर से हादसे में मरने वालों की पुष्टि नहीं की है।

खराब मौसम की वजह से हादसाइस हादसे को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर