सिंदूर से भरी मांग, पहनाईं चूड़ियां और उठा लिया ऐसा खौफनाक कदम! मचा हड़कंप

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े का शव एक अपार्टमेंट के फ्लैट से बरामद किया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 35 साल के मोहन सिंह और 32 साल की आरजू के रूप में की है। आरजू की शादी 26 फरवरी को होने वाली थी और मोहन सिंह पहले से शादीशुदा था। उसका 1.5 साल का एक बच्चा भी है। आरजू की शादी होने से पहले ही मोहन ने उसके साथ मौत को गले लगा दिया। बताया जा रहा है कि आरजू अपने घर से कहकर निकली थी कि वह अपने मामा के घर जा रही है, लेकिन वह मोहन के पास गई और कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

फंदे पर लटका मिला शव

बता दें कि ये घटना कानपुर के पनकी थाना इलाके की है। यहां एक फ्लैट में आरजू और मोहन सिंह के शव फंदे से लटके हुए मिले। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शवों को फंदे से उतारा। इसके बाद दोनों की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

पुलिस के मुताबिक, प्रेम-प्रसंग के चलते मोहन और आरजू ने खुदकुशी की। पनकी में रहने वाला मोहन सिंह चौहान पेशे से इलेक्ट्रीशियन था। उसी इलाके में रहने वाली आरजू के साथ उसका प्रेम-प्रसंग था। इस बात से नाराज होकर मोहन सिंह की वाइफ उससे पिछले 1.5 साल से अलग रह रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी देर तक जब आरजू अपने मामा के घर नहीं पहुंची तो घरवाले उसकी तलाश करते हुए मोहन के फ्लैट तक पहुंच गए। उन्होंने पहले मोहन और आरजू को कई बार फोन किया। जब फोन नहीं उठा थो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा दोनों का शव फंदे पर लटका था। अविवाहित आरजू की हाथ में चूड़ियां थीं मांग में सिंदूर था।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

आर्थिक तंगी से है परेशान तो शुक्रवार को भूल कर भी न करें यह काम

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से जीवन आगे पढ़ें »

अभिषेक का नाम लेने के लिए केन्द्रीय एजेंसियां दे रही है दबाव : बैंकशॉल कोर्ट में कुंतल ने कहा

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने दावा किया है कि उन पर केन्द्रीय एजेंसियां सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद आगे पढ़ें »

ऊपर