
मुंबई : प्रीति जिंटा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है। भले ही उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी वो फैंस के साथ शेयर करती रहती है। प्रीति जिंटा शादी के बाद अपने पति जीन गुडएनफ के साथ लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गई थी। प्रीति जिंटा दो जुड़वा बच्चों की मां हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक इंस्टाग्राम पर अपने लाडले की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें जय हाथ में कपड़ा लेकर पोछा लगाता हुआ नजर आ रहा है।
यहां देखे वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो के साथ प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा, “अपने बच्चे की सफाई में रुचि और मां की मदद करते देख बहुत खुशी होती है। नन्हा जय स्वच्छ भारत मूव्स की प्रैक्टिस कर रहा है।” इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि बच्चों को कम उम्र से ही सफाई की आदत डालना एक अच्छी बात है।