रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर दरियादिली दिखाई है और दान पुण्य का काम किया है। खबरों की मानें तो अनंत अंबानी ने दो मंदिरों में 5 करोड़ की राशि दान की है। इस खबर के सामने आने के बाद चारों ओर उनकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। विरल बयानी की पोस्ट की मानें तो अनंत अंबानी पुरी में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने इस मंदिर में 2.51 करोड़ रुपए की राशि दान की है। बताया जा रहा है कि मंदिर के लिए अनंत मंगलवार देर रात 10.30 बजे जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद वो असम के लिए रवाना हो गए थे। यहां उन्होंने पहुंचकर कामाख्या देवी की दर्शन किए और यहां पर भी 2.51 करोड़ का दान दिया। हालांकि, अंबानी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है कि उन्होंने कितना डोनेशन दिया है।
केदारनाथ-बद्रीनाथ में भी दान कर चुके 5 करोड़
आपको बता दें कि अंबानी परिवार की ओर से दान पुण्य जैसा नेक काम कोई पहली बार नहीं किया गया है। इसके पहले भी वो ऐसे नेक काम करते रहे हैं। इससे पहले मुकेश अंबानी ने केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर में 5 करोड़ रुपए दान किए थे। इसके अलावा अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री राहत कोश में 25 करोड़ की राशि दान की थी। वहीं, अक्टूबर, 2020 में अनंत ने 5 करोड़ रुपए चार धाम देवस्थान मैनेजमेंट बोर्ड को भी दान में दिए थे। ये मामला कोरोना काल के दौरान का है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर