Loksabha Elections : कूचबिहार में राजवंशी वाेटों पर टिकी हैं निगाहें

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव आगामी 19 अप्रैल को होने वाला है और पहले चरण में ही उत्तर बंगाल के कूचबिहार लोकसभा में मतदान होगा। यहां से भूमिपुत्र और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक मैदान में हैं। यह लोकसभा सीट कई मायनों से काफी अहम है। हाल ही में यहां राज्य के मंत्री उदयन गुहा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी और इलाका अब भी उबल रहा है। उत्तर बंगाल में गत 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार भी भाजपा के लिये उत्तर बंगाल में अपनी जीत बरकरार रखना काफी अहम होगा जबकि टीएमसी उत्तर बंगाल की सीटें भाजपा से छीनने की कोशिश करेगी। कहा जाता है कि कूचबिहार में राजवंशी तय करते हैं कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।

कूचबिहार को अलग राज्य घोषित करने की मांग है पुरानी : कूचबिहार यानी वह जमीन जहां से ‘कोच’ राजा गुजरते थे। समय के साथ कूचबिहार एक साम्राज्य से राज्य में बदला और राज्य से एक जिले में बदल गया। 28 अगस्त 1949 से पहले कूचबिहार एक राज्य था जहां कूच बिहार के राजा राज करते थे। हालांकि एक समझौते के तहत कूचबिहार राज्य ने अपने सभी पावर व सीमाएं भारत सरकार को सौंप दी। राज्य प्रशासन से भारत सरकार के पास प्रशासन का ट्रांसफर 12 सितम्बर 1949 से लागू हुआ। इसके बाद 1950 में कूचबिहार को पश्चिम बंगाल से मिला दिया गया और उस समय से कूचबिहार प​श्चिम बंगाल का ​जिला बन गया। राजवंशियों के समूह को मिलाकर ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) बना जिसके द्वारा कई वर्षों से कूचबिहार को अलग राज्य करने की मांग की जा रही हैं। इसके नेता अनंत महाराज हैं और फिलहाल वे भाजपा के राज्यसभा से सांसद हैं। हालांकि वह अलग राज्य की मांग को लेकर अब भी अडिग हैं, लेकिन मीडिया में उन्होंने हाल में बयान दिया है कि अमित शाह ने अलग राज्य की बात नहीं करने को कहा है।

कितना अहम फैक्टर है कोच राजवंशियों का वाेट  : अनुसूचित जाति के लिये कूचबिहार लोकसभा सीट आरक्षित है। साल 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कूचबिहार सीट पर कुल 22,65,726 जनसंख्या में से 89.87% ग्रामीण और 10.13% शहरी आबादी है। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 48.59 और 0.51 है। 2021 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 18,84,968 मतदाता हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर