Botanical Garden : बी. गार्डेन को लेकर बड़ी खबर

कोलकाता : हावड़ा के ऐतिहासिक बोटानिकल गार्डेन के मामले में एनजीटी में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए ट्रिब्यूनल ने इस मामले में एक कमेटी बनायी है। मामले के आवेदनकर्ता पर्यावरणविद सुभाष दत्ता हैं। उन्होंने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि ऐतिहासिक धरोहर वाले हावड़ा के बोटानिकल गार्डेन को ‘पार्क’ में तब्दील किया जा रहा है और इसका ग्रीन कवर भी काफी तेजी से सिमटता जा रहा है। यह भी आरोप है कि गार्डेन की स्थापना दुर्लभ प्रजातियों वाले पाैधों पर रिसर्च के साथ उनके संरक्षण के लिये की गयी थी। हालांकि अब गार्डेन को पार्क में तब्दील किया जा रहा है और यहां आम पौधे भी लगाये जा रहे हैं जिससे इलाके की बायोडायवर्सिटी बिगड़ रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गार्डेन में कुल 24 लेक हैं जो अंडरग्राउंड पाइप के द्वारा एक दूसरे से जुड़े हैं। यह परोक्ष रूप से गंगा नदी से सर्कुलर कैनल के द्वारा जुड़ा हुआ है, लेकिन लेक की यह इंटरकनेक्टिविटी ध्वंस की जा रही है। दोनों लेक का पानी स्थिर हो गया है जिससे लेक के पानी में प्रदूषण फैल रहा है। इसके अलावा लीरम लेक में जहां से पानी आता है, उस लॉक गेट को कंक्रीट के कार पार्किंग स्पेस में बदल दिया गया है। सुभाष दत्ता ने यह भी आरोप लगाया कि गार्डेन के अंदर बिटुमिन अथवा हॉट मिक्स प्लांट से छोटी सड़कें व फुटपाथ बनायी गयी हैं जबकि यहां विजिटरों के लिये ग्रीन ह्वीकल चालू किये गये थे। इन ग्रीन ह्वीकल को बाद में बंद करवा दिया गया। गार्डेन में ईंधन जलाये जा रहे हैं, इसके अलावा महोगनी व चंदन जैसे पेड़ों की अवैध तौर पर कटाई की जा रही है। ऐसे में एनजीटी ने सभी जवाबदाताओं को 4 सप्ताह के अंदर काउंटर एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक, बोटानिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सीनियर साइंटिस्ट व ऑफिसर और पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी काे मिलाकर एक कमेटी बनायी गयी है। कमेटी बोटानिकल गार्डेन का दौरा कर एफिडे​विट पर 4 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोलकाता महानगर के स्कूलों ने हिन्दी में बेहतरीन प्रदर्शन…

कोलकाता : गुुरुवार को माध्यमिक के रिजल्ट घोषित किये गये। इसमें महानगर के हिन्दीभाषी स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। बालिका शिक्षा सदन की टीचर इंचार्ज मधुमिता दत्ता ने बताया आगे पढ़ें »

ऊपर