आखिरकार आ गया SRK की ‘जवान’ का Prevue

मुंबई : Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan के ट्रेलर का इंतजार SRK फैन्स समेत पूरा देश कर रहा था। इसे 10 जुलाई सुबह 10:30 बजे रिलीज किया जाना था, जो कि कर भी दिया गया, तभी से सोशल मीडिया पर फैन्स इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। फिल्म का चहुओर शोर है। ट्रेलर खुलता है भयंकर केओस से। इसमें शाहरुख की आवाज़ आती है, वो कहते हैं,

“मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं। मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं। मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं! ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं।”

हालांकि इस वॉइसओवर में शाहरुख का कोई किरदार नहीं दिखता, सिर्फ शाहरुख ही दिखते हैं। 2 मिनट 12 सेकंड के इस ट्रेलर में शाहरुख के लगभग 4 से 5 लुक दिख रहे हैं। एक गंजे वाला लुक, दूसरा पुलिस वाला, तीसरा आर्मी वाला लुक और चौथा क्लीन शेव लुक। एक बड़े बालों वाला ‘रईस’ की तरह का भी लुक है। अगर आधे जले हुए चेहरे को भी SRK के एक लुक में जोड़ा जाए, तो कम से कम ट्रेलर में शाहरुख के कुल 6 लुक्स दिख रहे हैं। ऐसा कहा भी जा रहा था कि फिल्म में शाहरुख के 7 से 8 अलग-अलग लुक्स होंगे। ट्रेलर में शाहरुख ही शाहरुख हैं। विजय सेतुपति तक को सिर्फ कुछ सेकंड ही दिखाया गया है।

SRK के साथ ये एक्टर्स भी मौजूद

शाहरुख के अलावा ट्रेलर में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि समेत कई ऐक्टर्स दिख रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में ट्रेन लूटने वाला तगड़ा ऐक्शन सीक्वेंस होगा। इसकी झलक भी ट्रेलर में मिल गई है। कई जगह ऐसा भी कहा जा रहा था कि फिल्म की पूरी कहानी ही ट्रेन रॉबरी के इर्दगिर्द घूमेगी। ऐसा सम्भव भी है क्योंकि ट्रेलर में ट्रेन को काफी तवज्जो दी गई है। ट्रेन वाला सीन मुंबई मेट्रो का हो सकता है क्योंकि जब शाहरुख मेट्रो में घुस रहे होते हैं, तो ट्रेन पर घाटकोपर लिखा मिलता है। ऐसा भी कहा गया था कि फिल्म में शाहरुख का डबल रोल होने वाला है। क्लीन शेव वाला लुक बेटे का रोल है और जिसमें पट्टी बंधी हुई है, ये बाप का लुक है। हालांकि इससे बहुत ज्‍यादा कहानी साफ नहीं हो रही है। बस सभी ऐक्टर्स को इस ट्रेलर के जरिए इंट्रोड्यूस किया गया है। इसमें गेस्ट अपीयरेंस में दीपिका पादुकोण भी दिख रही हैं।

‘जवान’ ट्रेलर के लिए Prevue शब्द का इस्तेमाल

‘जवान’ के लिए मेकर्स अलग तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी अपना रहे हैं। वो इस फिल्म को कुछ ऐसे प्रमोट करना चाहते हैं, जो शायद पहले न हुआ हो। इसीलिए ही ‘जवान’ ट्रेलर के लिए Prevue शब्द इस्तेमाल किया गया। हालांकि इसका अर्थ भी ट्रेलर ही होता है। अगर एक लाइन में कहें, तो भविष्य में आने वाली फिल्म के कुछ चुनिंदा सीन्स को कम्पाइल करके बनाया गया एडवर्टीजमेंट। मेकर्स सीधे ट्रेलर शब्द ही यूज कर सकते थे, लेकिन सिर्फ उत्सुकता जगाने के लिए Prevue शब्द का इस्तेमाल हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि 10 जुलाई को आए ट्रेलर के बाद फिल्म के कुछ गाने रिलीज किए जाएंगे। फिर अगस्त में एक फाइनल ट्रेलर आएगा। इसके बाद सीधे 7 सितंबर को पिक्चर आएगी।

Buzz बना है जवान

‘जवान’ का भयानक बज बना हुआ है। ‘पठान’ के बाद ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा होता है, तो इसके ‘पठान’ से भी ज्‍यादा पैसे कमाने के पूरे आसार हैं। इसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। तमिल फिल्मों के सफलतम मेकर्स में उनकी गिनती होती है। आज तक उनकी डायरेक्ट की गई कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है।चूंकि ‘जवान’ में कई साउथ के ऐक्टर्स भी काम कर रहे हैं। इसलिए फिल्म की वहां भी चर्चा है, यानी साउथ में ‘जवान’ शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ के मुकाबले बढ़िया पैसा पीटेगी और ये पिक्चर की कुल कमाई पर असर डालेगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर