नई दिल्ली: साल 2023 में कई सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इनमें केएल राहुल-अथिया शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और रणदीप हुडा-लिन लैशराम जैसे सेलिब्रिटी की शादियां शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ और ‘एनिमल’ में शानदार एक्टिंग करने वाले प्रणय सिंह पचौरी ने स्क्रिप्ट राइटर सहज मैनी से शादी कर ली है। प्रणय सिंह पचौरी-सहज मैनी ने अपने शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कपल के खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रणय पचौरी-सहज की शादी
प्रणय पचौरी और सहज मैनी ने सिख रीति-रिवाज से धूम धाम से शादी की। दोनों की ये शादी कसौली में 9 दिसंबर 2023 को हुई है। अब दोनों ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है। सोशल मीडिया पर दूल्हे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘एनिमल’ के गाने पर धमाकेदार एंट्री लेते दिख रहे हैं। कपल के फैंस को उनकी ये फोटोज बहुत पसंद आ रही है। हाल ही में ‘एनिमल’ एक और एक्टर कुणाल ठाकुर ने मुक्ति मोहन से शादी की है।