
सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी के फांसीदेवा इलाके में अज्ञात शव बरामद किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह 7 बजे राहगीरों ने फूलबाड़ी महानंदा बैराज के पास नदी के किनारे कूड़े में फंसे एक व्यक्ति का शव देखा, इसकी सूचना फांसीदेवा थाने को दी गयी। खबर मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगो से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शव 10 से 12 दिन पहले का हो सकता है। उसकी उम्र करीब 30 – 32 वर्ष बताई जा रही है।