
कोलकाता : डोल के दिन महानगर के अलग-अलग इलाकों में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मानिकतल्ला थानांतर्गत मानिकतल्ला मेन रोड स्थित तालाब की है। मंगलवार की दोपहर 2.45 बजे तालाब में नहाते वक्त अचानक सुशांत (50) तालाब में डूब गए। अधेड़ को उद्धार कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर नेताजीनगर थानांतर्गत रानीकुठी इलाके के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अर्नब हाजरा (29) है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम युवक जब तालाब में नहा रहा था तभी वह डूब गया। उसे डीएमजी कर्मियों ने उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।