इस बार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में गर्मी तोड़ रही वर्षों का रिकॉर्ड

कोलकाता : हाल में गर्मी ने पिछले 50 वर्षों का रिकॉर्ड कोलकाता में तोड़ा। वहीं गत गुरुवार को पिछले 44 वर्षों का रिकॉर्ड गर्मी ने तोड़ा। ऐसा लगता है ​कि इस बार गर्मी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। गत गुरुवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था जो स्वाभाविक से 6 डिग्री अधिक है। गत 50 वर्षों में दूसरी बार कोलकाता इस प्रकार की प्रचण्ड गर्मी का गवाह बना। इधर, शुक्रवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो स्वाभाविक से 4 डिग्री अधिक है। आगामी 30 तारीख तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हीट वेव चलेगा। आगामी एक सप्ताह तापमान 41 से 42 डिग्री के आस-पास ही रहेगा।

उत्तर बंगाल में भी ऑरेंज अलर्ट : उत्तर बंगाल के जिलों के लिये मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मालदह, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में हीट वेव चल सकता है। वहीं आगामी 5 दिन जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर व कूचबिहार में उमस भरा व गर्म मौसम बना रहेगा। इधर, आज यानी शनिवार से महानगर समेत दक्षिण बंगाल का तापमान 1 से 2 डिग्री और बढ़ सकता है।

7 जिलों के लिये रेड अलर्ट

आज यानी शनिवार से 30 तारीख तक दक्षिण बंगाल के 7 ​जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पूर्व व पश्चिम बर्दवान के अलावा पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम, बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिले हैं। इन जिलों में 30 तारीख तक अति तीव्र हीट वेव चलेगा। वहीं दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी हीट वेव की सतर्कता जारी की गयी है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जतायी गयी है।

 

 

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भारतीय महिला टीम ने टी20 में रचा इतिहास, 5-0 से धो डाला

सिलहट : रिचा घोष की नाबाद 28 रन की तेजतर्रार पारी के बाद राधा यादव (24 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत आगे पढ़ें »

ऊपर