
गोल्फ ग्रीन इलाके की घटना
कोलकाता : महानगर में डोल के दिन महिला लिव इन पार्टनर चाकू से जानलेवा हमला कर एक युवक ने आत्महत्या कर लिया । घटना गोल्फ ग्रीन थानांतर्गत बिक्रमगढ़ इलाके की है। मृतक का नाम लिटन दास (29)था। वह दक्षिण 24 परगना के जे बोस रोड का रहनेवाला था। घायल युवती का नाम प्रीति सरदार है। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में एस एस के एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीते 4 साल से प्रीति और लिटन लिव इन पार्टनर के तौर पर विक्रमगढ़ के फ्लैट में रहते थे। सोमवार की देर रात दोनों में विवाद हुआ। आरोप है कि विवाद के बाद लिटन ने चाकू से प्रीति पर हमला कर दिए। इसके बाद वह खुद फंदे से झूल गया। मंगलवार की सुबह प्रीति को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चला रहा है। वहीं युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।