संसद में तृणमूल सांसदों को घुसने नहीं देंगे | Sanmarg

संसद में तृणमूल सांसदों को घुसने नहीं देंगे

Fallback Image

भाजपा नेताओं का घर घेरने के टीएमसी के कार्यक्रम का जवाब दिया शुभेंदु ने
कहा, अभिषेक के खिलाफ जायेंगे कोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 21 जुलाई को शहीद दिवस के मंच से भाजपा नेताओं का घर घेरने की घोषणा अभिषेक बनर्जी ने की। इसके जवाब में भाजपा क्या करेगी, यह विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बताया। शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के डायमण्ड हार्बर में चुनावी हिंसा में पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मुलाकात की। यहां एक सभा से तृणमूल के शहीद दिवस को ‘अण्डा-भात का उत्सव’ कहकर शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘आज अंडा-भात के उत्सव में अहंकार देखें। 5 अगस्त को भाजपा के छोटे से बड़े नेताओं के घरों काे घेरेंगे, नेताओं का घर बंद रहेगा। व्यस्कों के अलावा किसी को घुसने ना दें। अभिषेक, सुन कर रखिये, आपके खिलाफ एफआईआर की कॉपी लेकर कोर्ट में जा रहा हूं। किसी के घर में कौन जायेगा, कौन निकलेगा, संविधान का मौलिक अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर दे गये हैं। एक भी भाजपा कार्यकर्ता के पास घेराव कर देखें, दिल्ली में संसद में आपके सांसदों को घुसने नहीं देंगे।’ अभिषेक के घेराव कार्यक्रम में ममता बनर्जी द्वारा संशोधन काे लेकर शुभेंदु ने कहा, ‘बाद में संशोधन किया, थोड़ी गलती कर दी थी। गांव-गांव नहीं, ब्लॉक में करेंगे, 100 मीटर की दूरी पर करेंगे। एक राज्य की सीएम को यह शोभा नहीं देता।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की असभ्य राजनीति हमने नहीं देखी। व्यक्तिगत हमले, घरों पर हमले, गाड़ी पर हमले हो रहे हैं। इतनी सरकारें आयी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माकपा ने 34 वर्षों तक हमले किये, बम फेंके मगर यह कंपनी (टीएमसी) घरों पर हमला करने को कह रही है, कितना साहस है।’ चुनावी हिंसा के लिये तृणमूल को जिम्मेदार ठहराते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘डायमण्ड हार्बर में विभिन्न इलाकों में पंचायत चुनाव में पुलिस व टीएमसी के गुण्डों के हमले में पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं से मैंने मुलाकात की, कई इलाकों में घूमा। लोग काफी दुःख में हैं, आपके पास रहने का संदेश देने के लिये मैं भाजपा की ओर से आया हूं।’

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर