- बांग्लादेश को 51 रन से हराया
कोलंबो : इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत-ए ने शुक्रवार को बांग्लादेश-ए को 51 रन से हरा दिया। बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत-ए टीम 49.1 ओवर में 211 रन पर आलऑउट हो गई और बांग्लादेश-ए को 212 रन का लक्ष्य दिया।
जवाब में बांग्लादेश-ए टीम 34.2 ओवर में 160 रन पर आलऑउट हो गई। भारत के लिए कप्तान यश ढुल ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। ढुल ने 85 गेंदों में छह चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। यश के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, साईं सुदर्शन और मानव सुथर ने 21-21 रन का अहम योगदान दिया।
निकिन जोस ने 17, राजवर्धन हंगरगेकर 15, रियान पराग 12 और हर्षित राणा नौ रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश-ए की ओर से मेहदी हसन, तनजीम हसन और रकीबुल हसन ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा सैफ हसन, रिपोन मोंडोल और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।
उधर पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान-ए और मेजबान श्रीलंका-ए के बीच खेला गया। पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराया। ऐसे में अब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत-ए की टीम 23 जुलाई को पाकिस्तान-ए भिड़ेगी।