दक्षिण बंगाल में बाढ़ के हालात : मुख्यमंत्री के आदेश पर 10 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति | Sanmarg

दक्षिण बंगाल में बाढ़ के हालात : मुख्यमंत्री के आदेश पर 10 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर, दक्षिण बंगाल के 10 जिलों में बाढ़ की स्थिति को संभालने के लिए 10 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। भारी बारिश और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण निचली दामोदर घाटी में गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। संबंधित अधिकारियों को विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है ताकि बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और बाढ़ की स्थिति की निगरानी के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं। डीवीसी के साथ भी बाढ़ की स्थिति को लेकर बातचीत की जा रही है ताकि पानी की अधिकता को नियंत्रित किया जा सके।
बाढ़ की स्थिति की निगरानी के लिए नियुक्त अधिकारी
राजेश पांडे – हावड़ा
राजेश कुमार सिन्हा – बीरभूम
सुरेंद्र गुप्ता – पश्चिम मिदनापुर
ओंकार सिंह मीना – हुगली
सौमित्र मोहन – झाड़ग्राम
अवनींद्र सिंह – बांकुड़ा
संजय बंसल – पश्चिम बर्दवान
पी उलगनाथन – पूर्व बर्दवान
पी मोहन गांधी – पुरुलिया
परवेज सिद्दीकी – पूर्व मिदनापुर
इन अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है ताकि राहत और बचाव कार्यों को शीघ्रता और प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस पहल से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके और बाढ़ की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

Visited 1,414 times, 17 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर