शुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा … | Sanmarg

शुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा …

कोलकाता : बागडोगरा एयरपोर्ट पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा आरजी कर की पीड़िता के परिवार को मुआवजा नहीं दिए जाने की बात पूरी तरह से झूठी है। अधिकारी के अनुसार, यह दावा न केवल असत्य है, बल्कि पीड़ित परिवार की सहायता की उपेक्षा करने का भी संकेत है।

ममता बनर्जी को अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री करार

शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री’ बताते हुए राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक स्थिति पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि इस तरह की स्थिति राज्य के विकास और न्याय के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अधिकारी ने यह भी तर्क किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो राज्य की प्रगति के लिए हानिकारक हो सकता है।

 

Visited 1,694 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
1

Leave a Reply

ऊपर