‘Bigg Boss 18’ में नया धमाल: ‘टाइम का तांडव’ थीम के साथ सलमान खान की वापसी | Sanmarg

‘Bigg Boss 18’ में नया धमाल: ‘टाइम का तांडव’ थीम के साथ सलमान खान की वापसी

मुंबई : रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बार शो में कई मेगा ट्विस्ट और नया ड्रामा देखने को मिलेगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का पहला टीजर हाल ही में कलर्स टीवी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें नए सीजन की थीम और शो के कंटेंट का थोड़ा सा झलक दिखाया गया है।

नए सीजन की थीम: ‘टाइम का तांडव’
‘बिग बॉस 18’ का नया सीजन ‘टाइम का तांडव’ थीम के साथ आ रहा है। टीजर में सलमान खान की आवाज़ में घोषणा की गई है, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का भविष्य। अब होगा टाइम का तांडव।” इसके कैप्शन में लिखा गया है, “होगी एंटरटेनमेंट की पूरी इच्छा जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं?” इससे यह संकेत मिलता है कि इस बार शो में कंटेस्टेंट्स के भविष्य का खुलासा होगा और वक्त की अहमियत को भी उजागर किया जाएगा।

शो की प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 18 का प्रीमियर अक्टूबर में होने की उम्मीद है। हालांकि, इस समय तक शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन कुछ नामी हस्तियों की संभावनाओं की चर्चा जोरों पर है।

निया शर्मा: रूमर्स के अनुसार, निया शर्मा शो की पहली कंटेस्टेंट हो सकती हैं। निया ने पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी – मेड इन इंडिया’ जैसे रियलिटी शो में भाग लिया है।
अंजलि आनंद, डॉली चायवाला, समीरा रेड्डी, चाहत पांडे, और स्प्लिट्सविला फेम कशिश कपूर के भी बिग बॉस 18 में प्रवेश करने की चर्चा चल रही है।
दर्शकों की उम्मीदें
सलमान खान की वापसी और नए सीजन की आकर्षक थीम ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और प्रत्याशा बढ़ा दी है। शो के हर सीजन की तरह, इस बार भी ‘बिग बॉस’ दर्शकों को बड़े और रोमांचक ट्विस्ट देने के लिए तैयार है।
बिग बॉस 18 के प्रीमियर की तारीख और कंटेस्टेंट्स की पूरी जानकारी के लिए बने रहें और टीजर में दी गई झलकियों से अंदाजा लगाएं कि इस सीजन में क्या-क्या होने वाला है!

 

Visited 53 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!