
कोलकाता : राज्यपाल सी . बी आनंद बोस 9वें कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन एसबीआई ऑडोटोरियम में गुरुवार की शाम को करेंगे। मौके पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु रहेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। फेस्टिवल 11 फ़रवरी तक चलेगा। कोलकाता पुस्तक मेला के प्रेस कोर्नर में पब्लिसस एंड बुक सेलर गिल्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल के डायरेक्टर सुजाता सेन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान फिक्सन, इतिहास, सिनेमा, कला, कल्चर, संगीत और राजनीति पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर गिल्ड के प्रेसिडेंट सुधांशु शेखर दे, गिल्ड के जनरल सेक्रेटरी त्रिदिब चटर्जी, राजू वर्मन व अन्य मौजूद थे।