
कोलकाता : तालतल्ला थानांतर्गत एस एन बनर्जी रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मिल्टू दास (35) के रूप में की गई है। वह दुर्गाचरण डॉक्टर रोड का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम 6.35 बजे जब मिल्टू सड़क पार कर रहा था तभी सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। व्यक्ति को रक्तरंजित हालत में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना में शामिल वाहन का पता लगा रही है।