साल के अंत में फिर होगी टेट की परीक्षा

नियमाें को मानकर की जायेगी नियुक्ति : पर्षद अध्यक्ष
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शुक्रवार को टेट परीक्षा के नतीजे घोषित किये जाने के दिन ही प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष गौतम पाल ने घोषणा की कि इस साल यानी 2023 के अंत में एक और टेट परीक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि पर्षद चाहता है कि साल में 2 बार टेट की परीक्षा हो, लेकिन यह निर्णय केवल पर्षद के हाथ में नहीं है। साल में 2 बार टेट की परीक्षा के बात पर सवाल उठ रहे हैं जब नियुक्ति ही नहीं हो रही तो परीक्षा लेने पर केवल परीक्षार्थियों की संख्या ही बढ़ेगी। हालांकि इस पर गौतम पाल का कहना है कि पू्री प्रक्रिया मानते हुए ही सब कुछ किया जायेगा। टेट परीक्षा की संभावना की बात कहने पर भी उन्होंने पुनः परीक्षा की कोई तारीख नहीं बतायी। पर्षद अध्यक्ष ने कहा, ‘टेट परीक्षा के लिए हमें शिक्षा विभाग को प्रस्ताव देना पड़ता है क्योंकि परीक्षा पर्षद लेता है, लेकिन प्रशासनिक अथवा संरचना की सु​विधा सरकार मुहैया कराती है। पहले हम एड हॉक कमेटी की सलाह लेंगे, उनके कहने पर शिक्षा विभाग के पास प्रस्ताव भेजेंगे। विभाग की अनुमति मिलने के बाद तारीख की घोषणा की जायेगी। 2023 में टेट परीक्षा होने पर वह साल के दूसरे पखवाड़े में और पूरी प्रक्रिया के तहत की जायेगी।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा से प्रसन्न होंगे शनि देव, जानें पूजा विधि और उपाय

कोलकाता: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन 28 मार्च 2023 को मां दुर्गा का सबसे शक्तिशाली स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा होगी। कालों की काल मां आगे पढ़ें »

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को कहा ‘गोल्डन लेडी’, संविधान की रक्षा करने का किया आग्रह

सम्मान कार्यक्रम में सीएम ने द्रौपदी मुर्मू को दुर्गा की प्रतिमा सौंपी आदिवासी नृत्य में सीएम ने ताल से ताल मिलाया, राष्ट्रपति हुईं मुग्ध सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आगे पढ़ें »

ऊपर