
बीते कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर की एक बहुमंजिली इमारत की 11वीं मंजिल से एक किशोर ने छलांग लगा दी। घटना इंटाली थानांतर्गत आरएन चौधरी रोड स्थित एकता ओलियंडर अपार्टमेंट की है। ऊंचाई से गिरने के कारण 15 वर्षीय किशोर को गंभीर चोट आयी। उसे उद्धार कर एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घचनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इमारत से छलांग लगा दी है। स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो किशोर को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ पाया। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पहले किशोर की पहचान नहीं हो पायी और यह भी पता नहीं चल पा रहा था कि वह कैसे गिरा। बाद में अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि किशोर ने अपार्टमेंट के ब्लॉक 2 के 11वें तल्ले से छलांग लगायी है। यही नहीं किशोर उक्त अपार्टमेंट का निवासी भी नहीं है। वहां पर किशोर का एक दोस्त रहता है। वह मंगलवार की दोपहर अपने दोस्त से मिलने के बहाने अपार्टमेंट में आया था और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि किशोर अपने 5 भाई-बहन और मां-बाप के साथ इंटाली के आरएनआरसी रोड स्थित क्वार्टर में रहता था। भाई-बहनों में वह तीसरे नंबर पर था। बीते कुछ दिनों से वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस किशोर के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के असल कारणों का पता लगा रही है।