
पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया है गिरफ्तार, स्कॉर्पियो हुई जब्त
इलाके में आतंक का माहौल
हुगली : आसनसोल, जगदल के बाद अब मंगलवार को दिनदहाड़े हुगली के पांडुआ थाना इलाके में समाजविरोधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। हुगली-बर्दवान जिले के बॉर्डर के निकट बेरागाड़ी इलाके में जीटी रोड पर हुए इस शूटआउट से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बर्दवान से हुगली की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो अचानक ही यहां आकर रुकी और बदमाशों ने उदयन विश्वास को गाड़ी से बाहर निकालकर उसे गोली मार दी। फिर वे बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गये। गोली लगने से घायल उदयन को पुलिस पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले गयी जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पेशे से ड्राइवर उदयन से गाड़ी लूटने के उद्देश्य से ऐसा किया है। साथ ही यह भी संभव है कि उदयन को किसी बात की जानकारी हो गयी थी जिस कारण अभियुक्तों ने उसकी हत्या कर दी। घटना को लेकर हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि चारों अभियुक्तों में एक को नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वह वाहन भी जब्त कर लिया गया है। बाकी अभियुक्तों की तलाश ज़ारी है। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस डीएसपी क्राइम देवी दयाल कुंडू ने बताया की गाड़ी किराए पर लेकर बदमाश आये थे और उदयन विश्वास उस गाड़ी का ड्राइवर था। बर्दवान से गाड़ी किराए पर लेकर बीच रास्ते में ड्राइवर को गोली मारी गयी लेकिन ऐसा क्यों किया गया इसकी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उदयन विश्वास प्रत्येक दिन के तरह बर्दवान स्टेशन पर गाड़ी लेकर गया था। संभव है कि वहीं से बदमाशों ने गाड़ी का किराया कर उसे कहीं जानें के लिए कहा होगा।