
कोलकाता : ठाकुरपुकुर थानांतर्गत डी एच रोड पर एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने सामने से जा रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो रिक्शा ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान मुरारी मोहन सापुई (45), तारा देवी (50), सुषमा मंडल (26), सुबीर दत्ता (36) और पिनाकी रंजन मजूमदार (53) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे पइलान- ठाकुरपुकुर रूट की बस जब जोका ट्राम डिपो के सामने से गुजर रही थी तभी बस ने सामने से जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जोका ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे इलाजरत हैं।