
हाई कोर्ट ने तलब किया एफिडेविट के साथ रिपोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला के मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से एफिडेविट के साथ रिपोर्ट तलब किया है। चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजर्षि भारद्वाज के डिविजन बेंच ने बुधवार को यह आदेश दिया। सुनवायी के दौरान एएसजी ने दावा किया कि यह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित हमला है और सब कुछ सोची समझी रणनीति के तहत किया गया।