
कोलकाता : होली के त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिनांक 6.03.2023 को शालीमार से छूटने वाली और 7.03.2023 को पटना से छूटने वाली शालीमार-पटना-शालीमार के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 08113 शालीमार-पटना होली स्पेशल दिनांक 06.03.2023 को शालीमार से 18.10 बजे प्रस्थान कर दिनांक 07.03.2023 को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08114 पटना-शालीमार होली स्पेशल दिनांक 07.03.2023 को पटना से 12.30 बजे प्रस्थान कर दिनांक 08.03.2023 को 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन मार्ग में संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर ठहराव होगा।