
दक्षिण 24 परगना : सोनारपुर थानांतर्गत कामराबाद रेल गेट इलाके में शुक्रवार की देर रात गोली चला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम लाल्टू हाजरा (27) है। इस घटना से इलाके में आतंक का माहौल है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को लाल्टू अपने दोस्त मयुख भट्टाचार्य के घर पर गया था। इसी बीच अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है। बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।