
गंगटोकः सिक्किम के सड़क व पुल विभाग व संस्कृति विभाग के मंत्री साम्दुप लेप्चा के एकलौता बेटे छेवांग लेप्चा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। हादसे के बाद उन्हें सिर में चोट लगने की आशंका के साथ अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुंगथांग, उत्तरी सिक्किम के पुलिस सूत्रों के अनुसार, छेवांग लेप्चा का निजी वाहन, रेनॉल्ट डस्टर, चुंगथांग से लगभग 3 किमी ऊपर गुम्पा के नजदिक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया कि गाड़ी सड़क से 300-400 फुट नीचे खाई में जा गिरी।